राहुल सांकृत्यायन के उपन्यासों में कथा प्रस्तुतीकरण योजना

Authors

  • शिवम कुमार

Keywords:

दृश्यात्मक प्रविधि, परिदृश्यात्मक प्रविधि, कथा प्रस्तुतीकरण योजना

Abstract

शोध सार : उपन्यास सामाजिक चित्रण और युगबोध की प्रखर चेतना के कारण एक सशक्त साहित्यिक विधा के रूप में उभरा है। हालाँकि हिन्दी आलोचना के क्षेत्र में जितनी चर्चा उपन्यास के कथ्य को लेकर होती है, उतनी उसके संरचनात्मक रूप पर नहीं की जाती है। हिन्दी उपन्यास के संरचना पर बहुत कम व्यवस्थित आलोचना उपलब्ध है। किसी भी उपन्यासकार के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि उपन्यास का कथ्य पाठकों तक किस रूप में पहुँचाया जाए। यहीं से कथा प्रस्तुति के लिए उपयुक्त प्रविधि और शैली का उपयोग प्रारम्भ होता है। अतः उपन्यास की संरचनात्मक अध्ययन में कथा प्रस्तुतीकरण योजना का विश्लेषण आवश्यक है। राहुल सांकृत्यायन के उपन्यासों में कथा-प्रस्तुति के लिए युगीन नवीन शैलियों और प्रविधियों का प्रयोग किया गया है। इन प्रविधियों में मुख्यतः दृश्यात्मक और परिदृश्यात्मक प्रविधि का प्रयोग किया गया है। उनके उपन्यासों में कथा प्रस्तुति के लिए जिन प्रविधियों का प्रयोग किया गया है, प्रस्तुत आलेख में उसके सम्यक विवेचना का प्रयास हुआ है।

Downloads

Download data is not yet available.

Author Biography

शिवम कुमार

शोधार्थी, हिन्दी विभाग सिक्किम विश्वविद्यालय, गंगटोक

Published

2023-05-08

How to Cite

शिवम कुमार. (2023). राहुल सांकृत्यायन के उपन्यासों में कथा प्रस्तुतीकरण योजना. पूर्वोत्तर प्रभा, 2(2 (Jul-Dec), p. 13–22. Retrieved from http://supp.cus.ac.in/index.php/Poorvottar-Prabha/article/view/133