भूमंडलीकरण के दौर में सांस्कृतिक संक्रमण : ‘काशी का अस्सी’

Authors

  • मनोज कुमार शोधार्थी, हिन्दी विभाग, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पेरिया, कासरगाड, केरल

Keywords:

भूमंडलीकरण, अस्सी घाट, संस्कृति, काशी, भारतीयता

Abstract

भूमंडलीकरण के इस जाल में फसे हुए देश अपनी कला, संस्कृति, सभ्यता आदि को नष्ट करते जा रहे हैं, एक खास तरह की गुलामी उनका पीछा कर रही है । जिसके चंगुल से बच पाना मुश्किल है, भूमंडलीकरण हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में दखलंदाजी कर रहा है । क्योंकि भूमंडलीकरण की पहली शर्त है कि अपनी व्यापार, वस्तुओं तथा सांस्कृतिक गतिविधियों आदि का आदान-प्रदान करना । चूंकि यह प्रभाव अस्सी घाट पर भी हो रहा है । अपितु कहा जाए तो अस्सी घाट पर ही नहीं पूरे भारत पर इसका प्रभाव पड़ रहा है । जो प्रभाव अस्सी की संस्कृति पर पड़ा उसे काशीनाथ सिंह ने देखा समझा और अपने उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ में लिखा है । यहाँ इस उपन्यास का विश्लेषण भूमंडलीकरण के परिपेक्ष्य में किया गया है। 

Downloads

Download data is not yet available.

Downloads

Published

2022-05-12

How to Cite

कुमार म. . (2022). भूमंडलीकरण के दौर में सांस्कृतिक संक्रमण : ‘काशी का अस्सी’. पूर्वोत्तर प्रभा, 1(2 (Jul-Dec), p.97–99. Retrieved from http://supp.cus.ac.in/index.php/Poorvottar-Prabha/article/view/40